31-Jul-2022 11:12 PM
4405
औरंगाबाद 31 जुलाई (AGENCY) शिवसेना की औरंगाबाद शहर और जिला इकाईयों के युवा एवं महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अपने विवादित बयान से हिंदुओं को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और महाराष्ट्र तथा मराठी मानुष का अपमान करने को लेकर रविवार को उनके खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
श्री कोश्यारी की हालिया टिप्पणी के लिए सैकड़ों नागरिकों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए।पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अभियान में युवा सेना के उप सचिव ऋषिकेश खैरे, जिला युवा अधिकारी हनुमान शिंदे, महासचिव किरण तुपे, महिला अघाड़ी सदस्यों और संबद्ध संगठनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शिवसैनिकों और नागरिकों ने भाग लिया।...////...