09-May-2022 09:49 PM
5964
श्रीनगर, 09 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा कि पांडोशन गांव में मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई सेमुठभेड़ शुरू हो गई।”
पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया,“शोपियां के पांडोशन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अभियान पर हैं। इस पर लगातार जानकारी ली जा रही है।”
कश्मीर में इस महीने यह तीसरी मुठभेड़ है। पिछले दो मुठभेड़ों में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो शीर्ष कमांडरों सहित पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं।...////...