श्रम क्षेत्र पर स्पष्ट नीतियां बनायें जी-20 : तेली
03-Apr-2023 09:25 PM 2283
नयी दिल्ली 03 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को कहा कि जी- 20 देशों को वैश्विक कौशल अंतराल, गिग और प्लेटफार्म अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के सतत वित्तपोषण से संबंधित तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए गंभीरता से विचार-विमर्श कर करते हुए स्पष्ट रणनीति बनानी चाहिए। श्री तेली ने असम के गुवाहाटी रोजगार कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ठोस परिणामों की ओर बढ़ने के लिए सामूहिक और रचनात्मक संवाद की जरूरत है। जी- 20 देशों को इन चर्चाओं को अत्यंत सावधानी और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। विश्व स्तर पर सार्वजनिक नीति को इस तरह से तैयार करने की आवश्यकता है ताकि यह सबसे कमजोर, सबसे वंचित और गरीबों तक पहुंचे और उचित अवधि भीतर उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने इस फरवरी में जोधपुर में आयोजित पहली बैठक के दौरान हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि जी - 20 प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और अतिथि देशों के सामूहिक प्रयासों ने रोजगार कार्यकारी समूह के तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए एक ठोस नींव रखी है और इन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सभी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की प्रतिबद्धता दर्शायी है। बैठक को असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री, एक्ट ईस्ट नीति मामले और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंद्र मोहन पटावरी ने भी संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^