श्रीजगन्नाथ मंदिर का आंतरिक खजाना 2024 की वार्षिक रथयात्रा के दौरान खोला जाएगा
04-Aug-2023 10:25 PM 8298
पुरी, 04 अगस्त (संवाददाता) ओड़िशा में पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर के भीतर रत्न भंडार (आंतरिक खजाना) को 2024 की वार्षिक रथयात्रा के दौरान खजाने की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा निरीक्षण के लिए खोला जाएगा। रथयात्रा उत्सव के दौरान जब देवताओं के प्रमुख देवता गुंडिचा मंदिर में होंगे तो एएसआई खजाने की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करेगा। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के उप मुख्य प्रशासक और जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने शुक्रवार को यहां मंदिर की प्रबंध समिति की बैठक के तुरंत बाद संवाददाताओं को बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो एएसआई आंतरिक खजाने की आवश्यक मरम्मत करेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एएसआई द्वारा भेजे गए पत्र के बाद प्रबंध समिति में इस मामले पर चर्चा की गई। इससे पहले अप्रैल 2018 में भी मंदिर के आंतरिक खजाने को खोलने का ऐसा ही प्रयास किया गया था, लेकिन निरीक्षण दल को वापस लौटना पड़ा था रत्न भंडार की चाबी नही मिल पाई थी। इसके बाद इस मामले पर विभिन्न हलकों से तीखी प्रतिक्रिया हुई और सरकार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच आयोग नियुक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि निरीक्षण सेवानिवृत्त सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में किया जाएगा। श्री वर्मा ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में कहा कि इस बीच एएसआई, जगन्नाथ मंदिर के इंजीनियरों और कुछ एमसी सदस्यों की एक तकनीकी टीम संरचना की स्थिति का आकलन करने के लिए लेजर इमेजिंग और अन्य तकनीक जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके भीतर रत्न भंडार के बाहरी हिस्से की जांच करेगी और एमसी के समक्ष अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसके अलावा बैठक में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के सभी द्वार खोलने की मांग पर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा परियोजना पूरी होने के बाद सभी द्वार खोल दिए जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^