24-Nov-2023 02:55 PM
1829
कोलंबो, 24 नवंबर (संवाददाता) श्रीलंका में 1,400 से अधिक परिवारों के 5,000 से अधिक लोग अभी भी मौसम संबंधी आपदाओं से प्रभावित हैं।
यह जानकारी आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में दी है। डीएमसी ने कहा कि देश के 11 प्रशासनिक जिलों में रहने वाले ये लोग भारी बारिश, भूस्खलन, बिजली, बाढ़ और सड़क कटौती जैसी विभिन्न आपदाओं से प्रभावित हुए हैं।
श्रीलंका के मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान में कहा कि सबारागामुवा, मध्य और पश्चिमी प्रांतों, गाले और मतारा जिलों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
विभाग ने कहा, “उत्तरी प्रांत और त्रिंकोमाली जिले में कुछ स्थानों पर कुछ बारिश हो सकती है। आम जनता से अनुरोध है कि वे तेज हवाओं और गरज के साथ बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें।...////...