श्रीमद रामायण में 'रावण' का किरदार निभाकर रोमांचित हैं निकितिन धीर
21-Dec-2023 11:41 AM 2739
मुंबई, 21 दिसंबर (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता निकितिन धीर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल श्रीमद रामायण में 'रावण' का किरदार निभाकर रोमांचित हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए लेकर 'श्रीमद रामायण' लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 01 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।निकितिन धीर श्रीमद रामायण में 'रावण' का किरदार निभाकर रोमांचित हैं। निकितिन धीर ने कहा,मैं इस अवसर को पाकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैंने इस तरह के जीवन से भी बड़े किरदार के लिए वर्षों तक इंतजार किया। ये जीवन में एक बार आने वाल मौका है।मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं, लेकिन इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है और यह वह ईंधन है जिसकी मुझे इस बड़ी भूमिका के लिए जरूरत है।'रावण का किरदार निभाना मेरे लिये एक चुनौती और एक उत्साहजनक अवसर दोनों है। निकितिन धीर ने कहा,रावण का किरदार निभाना मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही है। चरित्र की जटिलता, उसकी कहानियां और प्रेरणाएं, मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई का पता लगाने की अनुमति देती हैं, और आपके टेलीविजन स्क्रीन पर रावण को जीवंत करने में मुझे अधिक खुशी नहीं हो सकती।एक अभिनेता के तौर पर मैं रावण के व्यक्तित्व में उतरने, रावण द्वारा सामना की गई आंतरिक उथल-पुथल और संघर्षों पर प्रकाश डालने और हर बारीकियों में तीव्रता और प्रामाणिकता डालने के लिए उत्साहित हूं। यह सफर भावनाओं की एक बेमिसाल खोज का वादा करती है, और मैं दर्शकों को इस कालातीत महाकाव्य में प्रकट होने वाली भव्यता और नाटक को देखने के लिए शो के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा,जब हम रामायण जैसी कहानी सुनाने जाते हैं, तब वो एक जिम्मेदारी बन जाती है. हमारी पूरी टीम को इस बात का एहसास है। यही वजह है कि सीरियल के लेखक और क्रिएटिव टीम हर दिन इस बात का ख्याल रखती है कि ऐसा कुछ न दिखाया जाए, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. हम पूरे भक्ति भाव से ये कहानी बता रहे हैं।मेरे पापा पंकज धीर मेरे लिए बहुत खुश थे कि मुझे ये ऑफर मिला और मैं ये किरदार निभा रहा हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^