14-Jul-2023 02:00 PM
1625
श्रीनगर, 14 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर के एक होटल में शुक्रवार को हंगामा और दो विदेशी पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि आरोपियों की पहचान उमर मेहराज हकीम, आशिक अहमद, उबैद गुलजार और उबैद बिलाल बंदे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पॉश राजबाग इलाके के एक होटल में हंगामा किया और दो विदेशी महिला पर्यटकों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार कर रहे थे।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “ चार युवकों उमर मेहराज हकीम, आशिक अहमद, उबैद गुलज़ार उबैद बिलाल बंदे को राजबाग के एक होटल में हंगामा करने और दो विदेशी पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।...////...