04-Feb-2022 07:51 PM
7873
श्रीनगर 04 फरवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे में हवाई पट्टी की मरम्मत की वजह से दो महीनों फरवरी और मार्च में सप्ताह के आखिरी तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम पांच बजे के बाद कोई भी हवाई सेवा संचालित नहीं की जाएगी। हवाई अड्डा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि वह फरवरी और मार्च के दौरान पूरे हवाई पट्टी (रनवे) पर पॉलिमर मोडिफाइड इमल्शन का काम शुरू करने जा रहे हैं। उड़ान के संचालन के लिए रनवे को मजबूत करने और टूट-फूट को ठीक करने के लिए यह कार्य जरुरी है। हवाई अड्डे पर पट्टियों के मरम्मत का कार्य हर सप्ताह के आखिरी तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि उडान संचालन कम से कम बाधित हो, इसलिए हम शाम पांच बजे से सुबह छह बजे तक मरम्मत का कार्य करेंगे। रनवे सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ही उडानों के संचालन के लिए उपलब्ध रहेगा।
बयान में कहा गया है कि इस दौरान हवाई अड्डे से विमानों को प्रतिदिन शाम पांच बजे से पहले उडान भरने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा “संबंधित एयरलाइंस द्वारा सभी यात्रियों को पहले ही इसकी सूचना दी जा चुकी है। यदि किसी ने फरवरी और मार्च के महीने के दौरान शुक्रवार, शनिवार या रविवार को अपनी उड़ान बुक की है, तो प्रभावित यात्रियों से अनुरोध है कि वे संशोधित प्रस्थान समय की पुष्टि करें।...////...