श्रीनगर व कलबुर्गी के लिए मोबाइल क्लीनिक को हरी झंडी दिखाई धनखड़ ने
03-Jan-2025 10:17 PM 5664
नयी दिल्ली 03 जनवरी (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर श्रीनगर और कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के लिए एकीकृत मोबाइल क्लीनिक वाहन को हरी झंडी दिखायी। श्री धनखड़ ने उपराष्ट्रपति निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एस्टर डीएम हेल्थकेयर’ की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के अंतर्गत आईओटी-एकीकृत टेली-मेडिसिन सेवाओं के साथ दो अत्याधुनिक मोबाइल क्लीनिक वाहनों को श्रीनगर और कलबुर्गी में तैनाती के लिए रवाना किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, सुलभ स्वास्थ्य सेवा, किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन रहा है और पिछले एक दशक में उन्होंने इस दिशा में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक आयुष्मान भारत कार्यक्रम लोगों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर वित्तीय बोझ से राहत देता है। कोई भी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उसकी वित्तीय स्थिति कितनी भी खराब क्यों न हो, उसे यह उपचार मुफ्त मिलेगा। स्वच्छ भारत अभियान हर घर में शौचालय, हर घर में हर नल में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराता है, जिसका प्राथमिक ध्यान अच्छे स्वास्थ्य पर है। श्री धनखड़ ने बताया कि सरकार ने टेलीमेडिसिन की भी शुरुआत की है। यह उल्लेखनीय रूप से सफल रहा है। डायग्नोस्टिक टेस्ट, मेडिकल टेस्ट सभी इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से उपलब्ध हैं। हमारी डिजिटल पहुंच ने वैश्विक प्रशंसा प्राप्त की है। उपराष्ट्रपति ने कहा,“यह आश्वस्त होना कि आपकी पहुँच के भीतर एक मोबाइल क्लिनिक है, संकट में फंसे लोगों के लिए एक बड़ी राहत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^