07-Oct-2021 10:58 PM
4549
शारजाह, 07 अक्टूबर (AGENCY) शुभमन गिल (56) और वेंकटेश अय्यर (38) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन वह योजना के तहत कोलकाता को कम स्कोर पर नहीं रोक पाया। कोलकाता के इंफॉर्म सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अय्यर हालांकि ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 35 गेंदों पर 38 रन बना कर आउट हो गए।
अच्छी शुरुआत का मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। सभी ने छोटी-छोटी तूफानी पारियां खेलीं। नीतीश राणा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से पांच गेंदों पर 12 रन बनाए, जबकि राहुल त्रिपाठी ने तीन चौकों की बदौलत 14 गेंदों पर 21 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रमशः 11 गेंदों 14 और 11 गेंदों पर 13 रन बनाए।
राजस्थान की तरफ से कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखा। क्रिस मोरिस, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिए।...////...