09-Jul-2023 03:30 PM
7940
बेलगावी, 09 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक के बेलगावी में चिकोडी तालुक के एक गांव में एक जैन साधु का शव एक कुएं में टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया।
पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी।
इस हत्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने रविवार को अधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया।
उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, “किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। हमारे अधिकारियों ने अपनी जांच तेज कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मैंने निर्देश दिया है कि कोई भी आरोपी फरार नहीं होना चाहिए।”
पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक नारायण बसप्पा मादी और हसन दलायथ नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने छह जुलाई को भिक्षु के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि मृतक आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज पिछले 15 वर्षओं से नंदी पर्वत जैन बसादी में निवास कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने साधु की कथित रूप से हत्या कर दी जब उन्होंने आरोपियों को दिए हुए उधार पैसे वापस लौटाने के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि मृतक भिक्षु लोगों को पैसे उधार देते थे।...////...