सिद्दारमैया ने कुमारस्वामी को लेकर भाजपा का मजाक उड़ाया
14-Jul-2023 06:26 PM 1638
बेंगलुरु, 14 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह (भाजपा) एचडी कुमारस्वामी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है, क्योंकि भगवा पार्टी ने अभी तक किसी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं किया है। श्री सिद्दारमैया ने कहा, “आप दावा करते हैं कि भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है और फिर भी नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं कर सकी। मुझे नहीं पता था कि भाजपा राजनीतिक रूप से इतनी दिवालिया हो जाएगी। मुझे लगता है कि भाजपा ने एचडी कुमारस्वामी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला किया है।” उन्होंने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा स्टॉक रखने के बावजूद राज्य को चावल उपलब्ध कराने से इन्कार करने का मुद्दा उठाते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है क्योंकि भाजपा को राज्य के सात जिलों में एक भी सीट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए बहुत सारी गलतियां की हैं और इसलिए राज्य की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है। भाजपा के सदस्यों ने इसके थोड़ी देर बाद श्री मोदी पर श्री सिद्दारमैया की टिप्पणी का विरोध करते हुए उच्च सदन से बहिर्गमन किया। इस बीच, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि इस मुद्दे पर उचित निर्णय लिया जाएगा और कहा कि पार्टी के सभी 66 विधायक इस पद के लिए पात्र हैं। उन्होंने दक्षिण कन्नड़ जिले में संवाददाताओं से कहा, “केंद्रीय नेतृत्व घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है। वह नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर उचित निर्णय लेगा। सभी 66 विधायक इस पद के लिए पात्र हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^