सिंधिया ने उत्केला हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, भुवनेश्वर के लिए उड़ान को दिखाई हरी झंडी
31-Aug-2023 05:10 PM 1409
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (संवाददाता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने गुरुवार को ओडिशा में उत्केला हवाई अड्डे का उद्घाटन किया तथा उत्केला से भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान का हरी झंडी दिखाई। इस नए हवाई अड्डे से इंडियावन एयरलाइन आज (31 अगस्त) से इस रूट पर उड़ानें शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी उड़ान योजना के तहत स्वीकृत 9-सीटर सेसना सी-208 विमान का उपयोग करेगी। उद्घाटन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) उपस्थित थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार उत्केला हवाई अड्डे का स्वामित्व ओडिशा सरकार के पास है इसे केंद्र की उड़ान योजना के तहत रुपये की लागत से एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में 31.07 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। उत्केला हवाई अड्डे का रन-वे 917 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। इसके चालू होने से राज्य में अब पांच हवाईअड्डे हो गए हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि उत्केला से भुवनेश्वर तक सड़क मार्ग से यात्रा में लगभग आठ घंटे समय लगता है। यह दूसरी विमान से एक घंटे बीस मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह कालाहांडी क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत होगी क्योंकि आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार, लोकसभा सदस्य श्री बसंत कुमार पांडा, ओडिशा की मंत्री तुकुनी साहू नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, ओडिशा सरकार की प्रमुख सचिव उषा पाधी और इंडिया वन के सीईओ अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^