19-Oct-2023 09:56 PM
8443
ओडेंस 19 अक्टूबर (संवाददाता) भारत बैडमिंटन स्टर पीवी सिंधु ने गुरुवार को ओडेंस के जिस्के बैंक एरीना में महिला एकल के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
आज खेले गये डेनमार्क ओपन के मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने दुनिया की 7वें नंबर की इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 18-21, 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्युएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से मैच अपने नाम किया।
पहले गेम की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने बराबरी के साथ की। लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12-6 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं, सिंधु ने गेम में वापसी करते हुए लगातार अंक अर्जित किए और स्कोर 12-13 कर दिया। ग्रेगोरिया ने यह गेम जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर बढ़त हासिल की, लेकिन इस बार सिंधु की वापसी के लिए मौका नहीं दिया। इस गेम को उन्होंने 21-18 से जीत लिया।
दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने शुरुआती बढ़त हासिल की और इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर अपना दबदबा कायम किया। ग्रेगोरिया की गलतियों का फायदा उठाकर भारतीय शटलर ने 13-6 से बड़ी बढ़त बना ली। लेकिन ग्रेगोरिया मारिस्का ने वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया। इसके बाद सिंधु ने लगातार पांच अंक हासिल कर स्कोर 19-14 कर दिया। वहीं, ग्रेगोरिया को मौका न देते हुए सिंधु ने 21-15 से दूसरा गेम जीत लिया।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। गेम की शुरुआत में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने बढ़त बनाई। वहीं, सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर को 9-9 से बराबर कर दिया। इसके बाद सिंधु ने दमदार खेल के जरिए बढ़त बनाई और इस लय को बरक़रार रखते हुए तीसरे गेम में 21-13 से जीत हासिल की। पीवी सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्का पर नौवीं जीत दर्ज की है। क्वार्टरफाइनल मैच में सिंधु का सामना वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें नंबर की थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग से होगा।
इसके अलावा महिला एकल के अन्य मुकाबले में रैंकिंग में 38वें नंबर पर मौजूद आकर्षी कश्यप को थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग से सीधे गेम में 18-21, 8 -21 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
इससे पहले पुरुष एकल स्पर्धा में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत शुरुआती राउंड के अपने-अपने मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।...////...