सिंगापुर ने थाईलैंड को 100 रन से हराया
29-Sep-2023 05:04 PM 1688
हांगझोउ 29 सितंबर (संवाददाता) चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को क्रिकेट टी-20 पुरुष ग्रुप सी मुकाबले में सिंगापुर ने चेतन सूर्यवंशी के अर्धशतक 53 रन, नवीन परम की 32 रन पारी तथा आहान गोपीनाथ अचर के चार विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत थाईलैंड को 100 रन से हरा दिया है। आज यहां सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन सूर्यवंशी के अर्धशतक 36 गेंदों में 53 रन, नवीन परम की 38 गेंदों में 32 रन पारी, जनक प्रकाश 15 गेंदों में 29 रन तथा रोहन रंगराजन 19 गेंदों में 20 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। ओपनर नवीन परम को देसुंगनेऑन ने नामचाइकुल के हाथों 32 के स्कोर पर कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वही रोहन रंगराजन को पेंगकुमता ने सारानोननक्कुन के हाथों कैच आउट कराया। चेतन सूर्यवंशी को पेंगकुमता ने पगबाधा तथा नामचाइकुल ने जनक प्रकाश को पगबाधा किया। अनीश परम को सेनामोंत्री ने आठ रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इशान साहनी को पेंगकुमता को शून्य पर बोल्ड कर दिया। राउल शर्मा को पेंगकुमता ने चाटफाईसन के हाथों शून्य पर कैच आउट कराया। अर्जुन मुतरेजा को नामचाइकुल ने रन आउट किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^