04-Sep-2023 11:20 PM
2590
श्रीनगर, 04 सितम्बर (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस वर्ष की पवित्र अमरनाथ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए सोमवार को सभी अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं का आभार व्यक्त किया।
श्री सिन्हा ने 62 दिवसीय श्री अमरनाथ जी यात्रा-2023 के सफल संचालन के लिए नागरिक प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, वायु सेना, सीएपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया।
कश्मीर हिमालय में वार्षिक अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न हुई।
श्री अमरनाथ जी तीर्थयात्रा में 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पूजा और दर्शन किये। यह पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक संख्या भी है।
उपराज्यपाल ने राजभवन सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में श्रद्धालुओं के लिए पवित्र यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा 'श्री अमरनाथ जी यात्रा हमारी प्राचीन सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। वर्षों से इस वार्षिक तीर्थयात्रा ने जम्मू कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक जीवन को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा 'मैं टीम जम्मू कश्मीर और देश-विदेश से आए भक्तों के प्रति समाज के सभी वर्गों द्वारा दिखाए गए प्यार और उत्साह के लिए बेहद आभारी हूं। यात्रा का सफल संचालन टीम जम्मू-कश्मीर द्वारा उत्कृष्टता और असाधारण उपलब्धियों की खोज का प्रतीक है'।
श्री सिन्हा ने यात्रा के सफल संचालन के लिए निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति भी आभार व्यक्त किया।...////...