सिन्हा ने स्कूली छात्रों को ‘स्वच्छाग्रही’ बनने के लिए किया प्रोत्साहित
01-Oct-2023 07:51 PM 6386
श्रीनगर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर की डल झील में सफाई और निराई-गुड़ाई अभियान का नेतृत्व किया। उपराज्यपाल नागरिक नेतृत्व वाले एक घंटे के श्रमदान में शामिल हुए, जिसके दौरान सभी क्षेत्रों के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि' देने के लिए डल झील पर एकत्र हुए थे। उन्होंने इस मौके पर कहा,“ जिस तरह से हम परिवेश को देखते हैं वह हमारे जीवन का अनुभव बन जाता है। स्वच्छता खुशी, खुशी और समृद्धि लाती है। यह भगवान के सबसे करीब पहुंचने का द्वार है।” उन्होंने कहा,“मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि स्वच्छता समाज की महत्वाकांक्षा बन गई है और कचरा मुक्त शहर और गांव अब कल्पना नहीं बल्कि वास्तविकता बन गए हैं।” उपराज्यपाल ने लोगों से एकजुट प्रयास करने और 'कचरा मुक्त भारत' के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक जन-आंदोलन बन गया है। सिन्हा ने कहा, “अपने परिवेश, अपनी झीलों और नदियों की रक्षा करना और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में स्वच्छ क्रांति आजीविका के नए अवसर भी पैदा कर रही है, अधिक राजस्व उत्पन्न कर रही है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर रही है, और स्वच्छता आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उपराज्यपाल ने ‘मॉडल’ श्रेणी के तहत जम्मू-कश्मीर के 100 फीसदी गांवों के लिए ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल करने पर नागरिकों और प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मील का पत्थर नई क्षमता, संभावनाओं और आत्मविश्वास से भरे सपनों के गांवों के निर्माण के हमारे एकजुट संकल्प को रेखांकित करता है। श्री सिन्हा ने अधिकारियों और नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने शिकारे के बेड़े को भी हरी झंडी दिखाई और चार चिनार में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^