सिन्हा ने वन्यजीव सप्ताह के हिस्से के रूप में वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी
07-Oct-2023 06:03 PM 8865
श्रीनगर, 07 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस गोल्फ कोर्स से निशात बाग, श्रीनगर तक वन्यजीव सप्ताह 2023 के एक भाग के रूप में वॉकथॉन ‘वॉक फॉर वाइल्डलाइफ’ को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित पांच किमी लंबे वॉकथॉन में प्रमुख नागरिकों, वन्यजीव संरक्षण और इको क्लब के सदस्यों, स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों, छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अपने संबोधन में, उपराज्यपाल ने वन्यजीव संरक्षण, अद्वितीय और समृद्ध पारिस्थितिक विरासत की सुरक्षा एवं आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने तथा सही संतुलन बनाकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने समुदाय के नेतृत्व में जैव विविधता के संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पारिस्थितिक अखंडता को मजबूत करना, हमारी नदियों, झीलों के मूल गौरव को बहाल करना और तस्करों और शिकारियों से हमारे जंगलों की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक युवा को वन्यजीव और पर्यावरण मित्र बनना चाहिए और स्थायी जीवन शैली अपनाने के बारे में समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। उपराज्यपाल ने वन्यजीव आवासों के एकीकृत विकास और पर्यावरण पर्यटन और हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूटी प्रशासन के प्रयासों को साझा किया। श्री सिन्हा ने कहा कि 2008 से बंद पड़े त्राल में हंगुल प्रजनन केंद्र को इस साल पुनर्जीवित और पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हंगुल की आबादी में वृद्धि देखी गई है और 2022 में दो और रामसर साइटें जोड़ी गईं। पिछले साल 13 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी देखे गए थे। उन्होंने मानव-पशु संघर्ष को कम करने, मानव जीवन, उनकी संपत्ति और पशुधन की सुरक्षा के लिए वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की। उपराज्यपाल ने एक लघु फिल्म ‘जे एंड के: वाइल्डलाइफ क्रॉनिकल्स’ और वन्यजीव संरक्षण विभाग का एक पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर डीडीसी नगर अध्यक्ष आफताब मलिक, विशेष महानिदेशक अपराध ए.के. चौधरी, श्री धीरज गुप्ता, प्रमुख सचिव, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग; उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ मनदीप कुमार भंडारी; श्री रोशन जग्गी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक; समाज के सभी क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^