सिरसा में फिर से पैर पसार रहा है कोरोना
24-May-2022 08:27 PM 2637
सिरसा, 24 मई (AGENCY) हरियाणा के सिरसा में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक को निजी अस्पताल तथा तीन को नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है। उपचाराधीन एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को छुट्टी दे दी गई है। सिरसा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 540 लोगों की मौत हो चुकी है। नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि आज 395 नमूने लिए गए तथा 378 नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले में अब तक कुल 6 लाख 71 हजार 23 नमूने लिए गए जिनमेंं से 33 हजार 391 पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से काम कर रहा है। जिले में अब तक 19 लाख 26 हजार 248 लोगों के वैक्सीन लगाई गई है। इस कड़ी मेंं आज भी 281 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कोरोना संक्रमण के मिल रहे मरीजों के दृष्टिगत जिलाे में एक हजार 12 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन नागरिकों ने कोरोना की वैक्सीन की तीसरी डोज नहींं लगवाई है वे अवश्य लगवा लें। उन्होंने साथ ही आमजन से कोविड नियमों की पालना करने की अपील भी की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^