24-Jun-2025 06:04 PM
8592
मुंबई, 24 जून (संवाददाता) आमिर खान प्रोडक्शन्स ने फिल्म सितारे ज़मीन पर सिनेमाघरों में एक्सक्लूसिव रिलीज़ पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) का आभार जताया है।तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हो चुकी है और सभी का दिल जीत रही है। फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और यह आमिर खान के सिनेमा के लिए गहरे प्यार का सबूत भी है कि उन्होंने इसे सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला लिया। आमिर चाहते थे कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और सभी को एक शानदार सिनेमाई अनुभव मिल सके। आमिर ने इस फैसले की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी सराहना की है।आमिर खान प्रोडक्शन्स ने सोशल मीडिया पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से शेयर किया गया एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सितारे ज़मीन पर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने के लिए आमिर खान का शुक्रिया अदा किया है। एसोसिएशन ने उनके इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि इस कदम से एक मजबूत मैसेज गया है कि सिनेमा आज भी कम्युनिटी के साथ मिलकर कहानियां देखने और महसूस करने का सबसे बड़ा ज़रिया है।आमिर खान प्रोडक्शन्स ने एमएआई का नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,,एमएआई के इस प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया।आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में भारतीय बाजार में 67 करोड़ की कमाई कर ली है।...////...