सितंबर तक कुल व्यय 21.19 लाख करोड़
31-Oct-2023 07:44 PM 6034
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (संवाददाता) चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां 1417278 करोड़ रुपये रही है जबकि कुल व्यय 2119139 करोड़ रुपये रहा है । वित्त मंत्रालय ने आज जारी बयान में कहा कि सितंबर तक कुल प्राप्त राजस्व बजट अनुमान का 52.2 प्रतिशत रहा है जबकि कुल व्यय बजट अनुमान का 47.1 प्रतिशत रहा है। कुल व्यय में 1628511 करोड़ रुपये राजस्व व्यय रहा है जबकि 490628 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय रहा है। इस दौरान राजस्व व्यय में से 484329 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान किया गया है जबकि 206396 करोड़ रुपये सब्सिडी व्यय में गया है। कुल प्राप्त राजस्व में कर राजस्व 1160340 करोड़ रुपये रहा है जबकि गैर कर राजस्व 236772 करोड़ रुपये राह है। गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां 20166 करोड़ रुपये रहा है। केन्द्र सरकार ने इस दौरान राज्यों को कर में हिस्सेदारी के तौर पर 455444 करोड़ रुपये का हस्तातंरण किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 79338 करोड़ रुपये अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^