06-Mar-2022 08:04 PM
8509
मुंबई 06 मार्च (AGENCY) रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक बाजार में निवेश के सुरक्षित गंतव्य कीमती धातुओं में आई उछाल से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 1327 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी ने 3583 रुपए प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। सोना हाजिर 47.98 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 1945.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 30.8 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 1935.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 1.04 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 25.25 डॉलर प्रति औंस रही।
बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 1327 रुपये की छलांग लगाकर 52057 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही सोना मिनी 1549 रुपये चढ़कर 52043 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 3583 रुपये की बड़ी बढ़त लेकर 68383 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही चांदी मिनी भी 3380 रुपये महंगी होकर 68530 रुपये प्रति किलोग्राम हाे गई।
विश्लेषकों के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से निवेशकों ने बीते सप्ताह शेयर बाजार से पैसे निकालकर कीमती धातुओं में निवेश को सुरक्षित माना। इससे वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी रही, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिख रहा है।...////...