08-Oct-2022 08:12 PM
1530
मुंबई, 08 अक्टूबर (संवाददाता) देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 30 सितंबर से छह अक्टूबर के सप्ताह के दौरान 33,96,015 सौदों में कुल 2,63,450.27 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के अक्टूबर वायदा में 755 अंक की चाल देखने को मिली। कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 13,27,577 सौदों में कुल 67,440.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।...////...