01-Dec-2021 11:51 PM
5592
मुंबई 01 दिसंबर (AGENCY) अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सकारात्मक संकेत के बीच स्थानीय स्तर पर सोना जहां 95 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया वहीं मांग फिसलने से चांदी 280 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.78 प्रतिशत की तेजी लेकर 1787.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.89 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1789.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह चांदी हाजिर भी 0.09 प्रतिशत तेज होकर 22.82 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
मांग निलकने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 95 रुपये चढ़कर 47900 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 55 रुपये की बढ़त लेकर 47739 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं, ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी 280 रुपये गिरकर 62007 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 205 रुपये उतरकर 62309 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।...////...