10-Feb-2025 02:40 PM
4335
मुंबई, 10 फरवरी (संवाददाता) सोनी लिव के नये शो द वेकिंग ऑफ ए नेशन का टीजर रिलीज हो गया है।
शो द वेकिंग ऑफ ए नेशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अंतर्राष्ट्रीय एमी-नामांकित फिल्म निर्माता राम माधवानी निर्मित और निर्देशित एक मनोरंजक श्रृंखला है। द वेकिंग ऑफ ए नेशन, जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
शो के बारे में बात करते हुए, निर्माता-निर्देशक राम माधवानी ने साझा किया, मुझे हमेशा उपनिवेशवाद और विस्तार से, नस्लवाद और पूर्वाग्रह के मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रही है। सांस्कृतिक, भाषाई, सामाजिक और कलात्मक उपनिवेशवाद से जुड़े सवाल मुझे लंबे समय से परेशान करते रहे हैं। जब मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा था, तो मुझे पता था कि इसे हमारे अतीत, ब्रिटिश राज और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में निहित होना चाहिए। तभी द वेकिंग ऑफ़ ए नेशन का विचार जीवंत हुआ। सोनी लिव का शुक्रिया, अब हमारे पास एक रोमांचक शो है जो एक कोर्टरूम ड्रामा को तीन दोस्तों की शक्तिशाली कहानी और भारत के भारत बनने की कहानी के साथ जोड़ता है।
राम माधवानी फिल्म्स के बैनर तले राम माधवानी और अमिता माधवानी निर्मित इस सीरीज में तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी लिखित यह शो सात मार्च से सोनी लिव पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगा।...////...