सोनी सब का नया शो 'वीर हनुमान' 11 मार्च से होगा प्रसारित
05-Mar-2025 09:54 AM 4360
मुंबई, 05 मार्च (संवाददाता)सोनी सब का नया शो वीर हनुमान' 11 मार्च से प्रसारित होगा। सोनी सब अपने दर्शकों के लिए भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित एक अनोखी प्रस्तुति 'वीर हनुमान' लेकर आ रहा है,जिसमें युवा मारुति के कम ज्ञात सफर को दर्शाया गया है। यह शो दिखाएगा कि कैसे वे अपने सच्चे उद्देश्य की खोज करते हैं और अपने दिव्य भविष्य के लिए खुद को तैयार करते हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित आस्था और भक्ति से परिपूर्ण यह शो 11 मार्च से शुरू होगा और हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।यह शो हनुमान के बचपन और उनके अटूट समर्पण व शक्ति को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा। इस अद्भुत कथा और समृद्ध कहानी कहने की शैली के माध्यम से, यह शो भारत के सबसे पूजनीय देवताओं में से एक, हनुमान, को नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुँचाने के लिए तैयार है। बाल हनुमान की भूमिका में आन तिवारी नज़र आएंगे, जबकि सायली सालुंखे, अंजनी की भूमिका निभाएंगी। आरव चौधरी केसरी के रूप में दिखेंगे और माहिर पांधी बाली एवं सुग्रीव के प्रभावशाली दोहरे किरदार में नजर आयेंगे। सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवनकर ने कहा,सोनी सब में हम उन कहानियों को प्रस्तुत करने में विश्वास रखते हैं जो दर्शकों के दिलों को छूती हैं। भगवान हनुमान की कथा पीढ़ियों से पूजनीय रही है, और हम इसे एक नई और आकर्षक शैली में प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। उनका जीवन अपार शक्ति और आस्था का प्रतीक है, और हमें उम्मीद है कि यह शो पूरे भारत में परिवारों को प्रेरित करेगा और जोड़कर रखेगा। एक ऐसे चैनल के रूप में जो हमेशा पारिवारिक मनोरंजन को बढ़ावा देता आया है, हमें विश्वास है कि यह शो परिवारों को एक साथ बैठकर इस अद्भुत महागाथा का आनंद लेने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और चीफ क्रिएटर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा,हनुमान केवल एक योद्धा नहीं हैं; वे एक भावना हैं,विश्वास की, साहस की, असीम शक्ति की। वीर हनुमान उनकी आत्मा की यात्रा है, जो हमने सुनी हुई कहानियों से परे है, जो उन्हें शाश्वत बनाती है। यह केवल उनकी कहानी को फिर से बताने तक सीमित नहीं है; यह हनुमान की शक्ति का अनुभव करने के बारे में है जो आपके साथ रहती है, आपको प्रेरित करती है, और आपके भीतर कुछ जागृत करती है। हनुमान केवल एक देवता नहीं हैं।वे हमें याद दिलाते हैं कि जब हम खुद से बड़ी किसी चीज़ के सामने समर्पण करते हैं तो हम क्या बन सकते हैं। आरव चौधरी ने कहा,वीर हनुमान में केसरी का किरदार निभाना एक अविश्वसनीय सम्मान और गहरा संतुष्टिदायक अनुभव है। केसरी केवल एक योद्धा राजा नहीं हैं, बल्कि एक समर्पित पिता हैं जिनके प्यार, ज्ञान और अटूट विश्वास ने हमारी पौराणिक कथाओं में सबसे महान दिव्यात्माओं में से एक के मार्ग को आकार देने में मदद की। हम सभी भगवान हनुमान के अविश्वसनीय कारनामों से परिचित हैं, वीर हनुमान युवा मारुति की कम ज्ञात यात्रा पर प्रकाश डालता है। उनके शुरुआती जीवन, उनकी असीम ऊर्जा, और अपने दिव्य नियति की तैयारी के दौरान अपने सच्चे उद्देश्य की खोज। मुझे उम्मीद है कि दर्शक विश्वास, शक्ति और भाग्य की इस खूबसूरत कहानी से जुड़ेंगे, और वीर हनुमान उनके दिलों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^