सोनीपत के व्यवसायी मंगला, उनके सहयोगियों पर आयकर के छापे
23-Feb-2022 11:01 PM 7967
सोनीपत, 23 फरवरी (AGENCY) आयकर विभाग की दिल्ली, गुरूग्राम, पंजाब, करनाल और चंडीगढ़ की टीमों ने बुधवार को शहर के व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला, उनके रिश्तेदारों और पार्टनरों के सोनीपत, गुरूग्राम, हिसार और दिल्ली ठिकानों पर बुधवार सुबह एक साथ छापे मारे। छापों की यह कार्रवाई सुबह लगभग सात बजे शुरू हुई। आयकर विभाग को इन छापों में कई तरह की अनियमितताएं सामने आने की उम्मीद है। आयकर टीमों में 200-250 अधिकारी और कर्मचारी शामिल है और इन्होंने छापे मारने से पूर्व स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया। छापों की यह कार्रवाई दो से तीन दिन चल सकती है। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि हरिप्रकाश मंगला अपने रिश्तेदारों और पार्टनरों के साथ मिलकर जो व्यवसाय चला रहे हैं उनमें कई तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं। उसने मंगला के शहर में शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम और हिसार के ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है और रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों में हड़कम्प मच गया। यह कार्रवाई दो-तीन दिन तक चल सकती है। बताया जाता है कि मंगला के अकाऊंटेंट और सीए के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^