सोनियां गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए भरा अपना नामांकन पत्र
14-Feb-2024 02:07 PM 9738
जयपुर 14 फरवरी (संवाददाता) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के चुनाव के लिए बुधवार को यहां कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रीमती सोनियां गांधी ने विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी एवं के सी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली आदि मौजूद थे। इससे पहले श्रीमती सोनिया गांधी ने पार्टी के विधायकों की बैठक में भी भाग लिया। बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने श्रीमती सोनिया गांधी को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री डोटासरा ने कहा कि श्रीमती सोनिया सोनिया के राज्यसभा में नामांकन दाखिल करने से पार्टी काफी उत्साहित है। इससे कांग्रेस का मनोबल बढ़ेगा और उनके राज्यसभा में जाने से कांग्रेस को पार्टी को काफी बल मिलेगा। पार्टी राजस्थान में उनके एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में काम कर आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सोनिया गांधी वर्तमान में रायबरेली से सांसद है। राजस्थान से आगामी 27 फरवरी को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए पन्द्रह फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे तथा सोलह फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दो उम्मीदवार श्री मदन राठौर एवं चुन्नी लाल गरासिया के रुप में घोषित कर चुकी हैं। इस चुनाव में विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुसार दो सीटों पर सत्तारुढ भाजपा एवं एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीतने की संभावना हैं। इस चुनाव में अगर तीन ही उम्मीदवारों के नामांकन करने पर यह चुनाव निर्विरोध भी सम्पन्न हो सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^