सूडान में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56
16-Apr-2023 03:03 PM 5755
खार्तूम 16 अप्रैल (संवाददाता) अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी राष्ट्रीय सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हुयी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 56 हो गई है, जबकि 596 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। सूडान की सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच शनिवार को सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में लड़ाई हुई। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए। आरएसएफ ने खार्तूम के राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे के हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी। ओमडुरमैन में एक अस्पताल के निदेशक ने शनिवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि आरएसएफ और राष्ट्रीय सेना के बीच लड़ाई में छह नागरिक मारे गए। गौरतलब है कि अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में कथित कुख्यात अर्धसैनिक बल और सेना के बीच पिछले दिनों बढ़े तनाव के बाद गोलीबारी और विस्फोट की अवाजें सुनी गयीं हैं। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार शहर के केंद्र में सेना के मुख्यालय के करीब गोलियों की आवाज सुनी गयीं है। आरएसएफ का कहना है कि उसने हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है। इससे पहले उसने कहा था कि खार्तूम के दक्षिण में उसके एक शिविर पर हमला किया गया था। रिपोर्ट में सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला के हवाले से कहा, “ रैपिड सपोर्ट फोर्स के लड़ाकों ने खार्तूम और सूडान के आसपास के कई सैन्य शिविरों पर हमला किया। संघर्ष जारी है और सेना देश की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^