सूर्य कुमार का शतक,भारत ने बनाये 201 रन
14-Dec-2023 11:33 PM 5505
जोहैनेसबर्ग 14 दिसंबर (संवाददाता) कप्तान सूर्य कुमार यादव (100) के शतकीय प्रहार और तीसरे विकेट के लिये यशस्वी जायसवाल (60) के साथ 112 रन की साझीदारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट खोकर 201 रन बनाये। वॉनडर्स स्टेडियम पर भारत ने तेज शुरुआत की मगर केशव महाराज ने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (8) के अलावा तिलक वर्मा (0) को चलता कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेलने की सफल कोशिश की। हालांकि नये बल्लेबाज के तौर पर सूर्य कुमार ने क्रीज संभाली और पहले से मौजूद यशस्वी जायसवाल के साथ बेखौफ अंदाज से स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाने का क्रम जारी रखा। दोनो बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी। पारी के 14वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को भारत की इस खतरनाक साझीदारी को तोड़ने में सफलता हाथ लगी जब तबरेज शम्सी की फुल लेंथ गेंद को उड़ाने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल लांग आफ में कैच थमा बैठे। यशस्वी के आउट होने का असर रनों की रफ्तार पर पड़ा क्योंकि नये बल्लेबाज रिंकू सिंह (14) आज अपेक्षित प्रदर्शन करने में असफल रहे जबकि दूसरे छोर पर शतक पूरा कर चुके सूर्य भी रनो की गति को तेज करने के प्रयास में लिजाड विलियम्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्य ने अपने टी20 करियर की तीसरी शतकीय पारी में 56 गेंद खेलकर सात चौके और आठ छक्के लगाये। जितेश शर्मा अपने दूसरे मैच में भी असफल साबित रहे और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये वहीं रविंद्र जडेजा भी चार रनों पर रन आउट होकर वापस लौट गये। नतीजन एक समय 220 रनों के आसपास का स्कोर देख रही भारतीय टीम 201 रन ही बनाने में सफल रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^