अंग्रेजी में बात कर विधायक शैलेष पांडेय ने बच्चों का दिल जीता
04-Aug-2021 12:30 PM 8983
बिलासपुर । पूरे छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर में सरकारी और निजी स्कूलों में सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त से स्कूलों में बच्चों की चहल पहल शुरु हो गया है। नगर विधायक मान. शैलेष पांडेय आज सुबह से शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल लाजपतराय पहुंच नव आगन्तुक बच्चों का स्वागत कर शाला प्रवेश कराया, इस अवसर पर विधायक श्री पांडेय ने बच्चों से अंग्रेजी में बात की और बच्चे जवाब भी उन्हें अंग्रेजी में ही दिए । विधायक श्री पांडेय ने उपस्थित बच्चों को अपने उदबोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी पब्लिक स्कूल की तर्ज पर पूरे छत्तीसगढ़ में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल प्रारम्भ किया है, मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को कहा कि आपको बेहतरीन गुणवत्ता की शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए बेहतरीन साइंस लैब, लाइब्रेरी एवं अन्य गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना के साथ ही सबसे अच्छी पद्धति से शिक्षा हम उपलब्ध करा रहे हैं। ततपश्चात सरकंडा स्थित कन्या हाईस्कूल भी गए शाला प्रवेश की रस्मअदायगी की गई। काफी दिनों से स्कूल खुलने से बच्चे भी काफी प्रसन्न है। विधायक ने शाला प्रवेश करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी और सुरक्षा बरतने बच्चों को मंत्र भी दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज के अध्यक्ष सुदेश दुबे , रेहान खान ,शाला विकास समिति के सदस्य, प्राचार्य आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बिलासपुर..///..speaking-in-english-mla-shailesh-pandey-won-the-hearts-of-the-children-309508
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^