06-Sep-2021 06:24 PM
5066
न्यूयाॅर्क, 06 सितंबर (AGENCY) स्पेन के कार्लस अल्काराज और कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी लेयला फर्नांडीज का यूएस ओपन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। दोनों खिलाड़ियों ने यहां रविवार को अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
18 वर्षीय अल्काराज जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ी पीटर गोजॉजिक को 5-7, 6-1, 5-7, 6-2, 6-0 से हराकर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने। वहीं तीसरे दौर में गत यूएस ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका को हराने वाली लेयला फर्नांडीज ने 2016 की विजेता जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को 4-6 7-6 (5) 6-2 से हराया। उनका सामना अब पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराया है।...////...