स्टालिन ने महिंद्रा की बैटरी परीक्षण सुविधा का किया शुभारंभ
31-Jul-2023 09:55 PM 6812
चेन्नई, 31 जुलाई (संवाददाता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को चेंगलपट्टू जिले में महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बैटरी परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। श्री स्टालिन ने इस दौरान चेय्यर में महिंद्रा एसयूवी प्रोविंग ट्रैक में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी) क्रैश टेस्ट लैब की आधारशिला भी रखी। गाइडेंस तमिलनाडु ने ट्वीट कर कहा, “चेंगलपट्टू में बैटरी परीक्षण प्रयोगशाला ने पहले ही 1000 से अधिक आर एंड डी नौकरियां पैदा की हैं और 210 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है। चेय्यर में ईवी क्रैश टेस्ट लैब के लिए 290 करोड़ रुपये के निवेश के प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारे राज्य की हरित और टिकाऊ दृष्टि को बल मिला है।” इस बीच, यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सामाजिक समानता और आर्थिक विकास व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा, विभिन्न निवेशों को आकर्षित करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके 2030 तक तमिलनाडु को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई कदम उठा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^