21-Nov-2023 08:40 PM
5501
चेन्नई, 21 नवंबर (संवाददाता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ओमान में हिरासत में लिए गये तमिलनाडु के मछुआरे पेथालिस की रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
डॉ. जयशंकर को लिखे पत्र में उन्होंने उनसे ओमान में भारतीय मिशन को पेथालिस को वापस लाने के लिए उचित राजनयिक चैनलों के माध्यम से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
श्री स्टालिन ने कहा कि कन्याकुमारी जिले का मूल निवासी पेथालिस तमिलनाडु के 18 सदस्यीय दल में से एक है, जो ओमान के दुकम हार्बर में मछली पकड़ने वाली नौकाओं अल्रेडा (ओमानियाई) में काम करता है।
नौकाओं को उजाला अमरोही, मॉडर्न इंडस्ट्रीज एलएलसी होराइजन हाउस बिल्डिंग 103, वे 38, ए1 मराटा स्ट्रीट, ए1 घबरा नॉर्थ मस्कट, सल्तनत ओटामान, ओमान के नाम पर पंजीकृत किया गया है।
आरोप है कि मालिक ने 18 क्रू मेंबर्स को सैलरी नहीं दी। इसके अलावा, पेथालिस के नेतृत्व में मालिक और मछुआरों के बीच कुछ विवाद भी हुए।
इसके बाद कुछ अज्ञात व्यक्ति बिना सूचना के पेथालिस को अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।
पेथालिस का पासपोर्ट नंबर S4957793 है।
श्री स्टालिन ने कहा कि विदेश मंत्री से ओमान में भारतीय मिशन को पेथालिस को वापस लाने के लिए उचित राजनयिक चैनलों के माध्यम से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।...////...