20-Dec-2023 09:17 AM
5378
चेन्नई, 19 दिसंबर (संवाददाता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने राज्य में बारिश से प्रभावित इलाकों को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग करते हुए मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राहत कार्यों के लिए 9,033 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने की मांग की। चक्रवात ने चेन्नई और चार पड़ोसी जिलों और चार दक्षिणी जिलों को प्रभावित किया है।
श्री स्टालिन ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने चेन्नई और तीन पड़ोसी जिलों में बहाली कार्यों के लिए 12,659 करोड़ रुपये की स्थायी राहत की मांग की है। इसके अलावा पिछले दो दिनों के दौरान जिले चार दक्षिणी क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की आजीविका बहाल करने के लिए पहले चरण में 2,000 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की है।
ज्ञापन में श्री स्टालिन ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू के चक्रवात प्रभावित जिलों का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम को 7,033 करोड़ रुपये की तत्काल अंतरिम राहत सहित 12,659 करोड़ रुपये की सहायता का भी अनुरोध किया। मोदी राष्ट्रीय आपदा राहत से चार दक्षिणी जिलों में लोगों की आजीविका बहाल करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की निधि जारी करने का आग्रह किया।...////...