स्टार कंटेंडर गोवा : उलटफेर अंजाम देकर मणिका, सुतीर्था क्वार्टरफाइनल में
02-Mar-2023 11:26 PM 8361
पणजी, 02 मार्च (संवाददाता) भारतीय पैडलर मणिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी ने डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबलों में उलटफेर करते हुए शीर्ष-16 में जगह बनायी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मणिका ने पोर्तो रिको की एड्रियाना डियाज़ को 3-1 (11-9,11-8,5-11,11-8) से मात दी। सुतीर्था ने फ्रांस की जिया नान युआन को 3-0 (11-7,11-8,11-7) से हराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^