स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए ‘ममता की कसौटी’ के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम
09-May-2025 12:25 PM 5680
मुंबई, 09 मई (संवाददाता) स्टार प्लस चैनल ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए ‘ममता की कसौटी’ के साथ मां के जज़्बे को सलाम किया है।स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के खास मौके पर चैनल अपने पसंदीदा शोज़ के साथ मिलकर मां के बेमिसाल प्यार, उनके हौसले और उनकी कुर्बानियों का जश्न मना रहा है। इस मदर्स डे पर स्टार प्लस पर 'ममता की कसौटी', लेकर आ रहा है, जो मां के अटूट प्रेम और त्याग को सलाम करता है।'गुम है किसी के प्यार में' में एक मां की दुनिया तब हिल जाती है, जब सावी को हर मां का सबसे बड़ा डर सताता है - साई अचानक गायब हो जाती है, जिससे सावी का दिल दहल जाता है। वहीं, 'उड़ने की आशा' में रेनुका और सचिन के बीच बरसों की दूरियां कम होने लगती हैं। रेनुका को अपने बेटे की परवरिश में अपनी गैरमौजूदगी का एहसास होता है, जिससे उनका रिश्ता भले ही नाजुक हो, लेकिन फिर से जुड़ने की एक नई उम्मीद भी नजर आने लगती है।'अनुपमा' में मां-बेटी का रिश्ता उस वक्त कसौटी पर आ जाता है, जब अनुपमा और राही के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा मां बनने की खुशी तो पाती है, लेकिन इस खास दिन पर उसका पति उसे उनके बच्चे से दूर कर देता है, जिससे उसकी खुशियां अधूरी रह जाती हैं।'पॉकेट में आसमान' में रानी अपने बच्चे को खोने के डर से कुछ ज्यादा ही सुरक्षा करने लगती है, जिससे रिश्तों में नए मोड़ आते हैं। वहीं, 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में अंजलि अपनी बहन सपना को सरप्राइज देती है, जो पूरे बस्ती को एक साथ जोड़ देता है।'झनक' में झनक और मून फिर से अपने प्यारे सूजी हलवे वाली यादें ताज़ा करते हैं, जो उनके रिश्ते में नई गर्माहट लाती हैं। वहीं, 'जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम' में ममता और अलौकिक ताकतों का अनोखा संगम दिखेगा, जहां एक मां अपने बच्चे की हिफाज़त के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है।इस मदर्स डे पर स्टार प्लस इन खास कहानियों के जरिए हमें याद दिलाएगा कि हर कामयाबी, हर मुस्कान और हर संघर्ष के पीछे एक मां का निस्वार्थ प्यार और बलिदान होता है। दर्शकों को हर शो में इमोशनल ट्विस्ट और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।इस रविवार, शाम 6:30 बजे से 11:30 बजे तक, केवल स्टार प्लस पर ममता की कसौटी प्रसारित होगा, जहां दर्शकों को मां के प्यार, संघर्ष और बलिदान की अनकही कहानियां देखने को मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^