सुदीरमन कप में भारत की अगुवाई करेंगे सिंधु, प्रणय
19-Apr-2023 08:39 PM 4473
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (संवाददाता) पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और विश्व के नंबर नौ खिलाड़ी एचएस प्रणय चीन के सूज़ौ में 14-21 मई तक होने वाले 2023 सुदीरमन कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को यहां हुई बैठक में मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने के उद्देश्य से एक संतुलित टीम का चयन किया। भारतीय पुरुषों ने पिछले साल प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा था। साल की शुरुआत में एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत के कांस्य पदक जीतने के बाद सुदीरमन कप में पदक आने की उम्मीदें और बढ़ गयीं। भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, "सुदीरमन कप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। चयनकर्ताओं ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिणामों का अध्ययन करने के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हमें विश्वास है कि यह टीम इस साल पदक के लिये चुनौती पेश करेगी।" भारत को सुदीरमन कप के ग्रुप सी में मलेशिया, चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। उनका पहला लक्ष्य संभावित मुश्किल ग्रुप से नॉक-आउट चरण में जगह बनाना होगा। चोट के कारण एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर रहने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की वापसी से पुरुष युगल टीम को मजबूती मिलेगी, जबकि अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और उनकी नयी जोड़ीदार तनीषा क्रैस्टो ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली के विकल्प के रूप टीम के साथ सफर करेंगी। किदांबी श्रीकांत और मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय टीम में अन्य एकल खिलाड़ी होंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^