26-Sep-2023 05:03 PM
3054
सीकर 26 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने मंगलवार को सीकर रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक हैदराबाद ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री सुमेधानंद सरस्वती ने ट्रेन के पायलट का मुंह मिठा कराया और उन्हें माला पहनाई। इस मौके उन्होंने कहा कि सीकर के लोगों के लिए इस साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा हैदराबाद तक मिलेगी। उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन की सुविधा जिले के लोगों के लिए मांगी थी जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए यह सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यहां से काफी संख्या में लोग औरंगाबाद एवं हैदराबाद रहकर काम करते हैं, उनको इस ट्रेन से बहुत सुविधा वहां तक पहुंचने की रहेगी। सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत तक पहुंचने के लिए सीकर से कोई ट्रेन नहीं थी जिसमें वे वहां तक जा सके। हैदराबाद के आस-पास भी बहुत से लोग व्यापार करते हैं वे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सीकर से शीघ्र ही रामेश्वर के लिए भी ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि वह प्रयासरत हैं जिससे आगामी दिनों में और ट्रेनें लंबी दूरी की मिलने वाली है।
यह ट्रेन यहां से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उज्जैन, भोपाल, जलगांव एवं औरंगाबाद होती हुए हैदराबाद पहुंचेगी।...////...