16-Feb-2022 10:57 PM
9013
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (AGENCY) उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने बुधवार को बॉम्बे, मणिपुर और मद्रास उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए 16 वकीलों समेत 17 नामों की सिफारिश की।
कॉलेजियम ने सबसे अधिक 10 वकीलों को पदोन्नत कर महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की सिफारिश है। इसी प्रकार मद्रास उच्च न्यायालय के लिए के 10 वकीलों के नामों की सिफारिश न्यायाधीश पद के लिए की गई है।
मणिपुर उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहानथेन बिमोल सिंह
को पदोन्नत कर न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने की सिफारिश कॉलेजियम ने की गई है।
शीर्ष अदालत की ओर से बुधवार को जारी अलग-अलग बयानों में कहा गया है कि 16 फरवरी को उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम की हुई बैठक में वकीलों एवं एक अतिरिक्त न्यायाधीश को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाने के लिए सिफारिश करने के संबंध में फैसले लिये गये।
बयान के मुताबिक बांबे उच्च न्यायालय के लिए वकील किशोर चंद्रकांत संत, वाल्मीकि मेनेजेस एसए, कमल रश्मि खाता, शर्मिला उत्तमराव देशमुख, अरुण रामनाथ पेडनेकर, संदीप विष्णुपंत मार्ने, गौरी विनोद गोडसे, राजेश शांताराम पाटिल, डॉ आरिफ सालेह डॉक्टर और सोमशेखर सुंदरेसन के नामों की सिफारिश की गई है।
मद्रास उच्च न्यायालय के लिए अधिवक्ता निदुमोलु माला, सुंदर मोहन, कबाली कुमारेश बाबू, एस सौंथर, अब्दुल गनी अब्दुल हमीद और आर जॉन सत्यन को पदोन्नत कर न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।...////...