12-Nov-2023 05:11 PM
7577
शिमला, 12 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है।
श्री मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा,“अपने परिवारों से दूर, हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं। हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है। अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा,“भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा जो बहादुरी और लचीलेपन का आदर्श प्रतीक हैं।”
इससे पहले श्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 से ही सैनिकों के साथ रोशनी का त्योहार दीपावली मनाने की इस परंपरा का पालन कर रहे हैं।...////...