सुष्मिता सेन की 3 आर्या सीरीज का टीजर रिलीज
10-Oct-2023 06:37 PM 8528
मुंबई, 10 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या सीजन 3' का टीजर रिलीज हो चुका है और सीरीज तीन नवंबर को रिलीज होेगी। इससे पहले, सीजन 1 और दो सफल सीज़न के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार से पुरस्कृत की जा चुकी हैं। टीजर रिलीज होने से अब प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो चुका है। यह सीरीज फिल्म निर्देशक राम माधवानी और सह-निर्देशित अमिता माधवनी द्वारा सह-निर्देशित राम माधवानी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित है। सुष्मिता सेन ने कहा, “आर्या सरीन अब मेरे जीवन का बहुत अभिन्न हिस्सा बन गई है। सभी सीज़न में उनके अनुभवों ने मेरे दिल को छू लिया है। 'आर्या' सीजन 3 के लिए अपनी भूमिका में वापस आना सम्मान की बात है। इस सीज़न में आर्या की गहन शक्ति का पता चलता है, क्योंकि वह अपने दुश्मनों पर हमला करती है और अपने प्रियजनों के लिए खतरों से जूझते हुए अपना खुद का एक साम्राज्य बनाना शुरू करती है। आर्या की कहानी एक ऐसी महिला का प्रमाण है जो जीवन की बाधाओं को चुनौती देती है और अपने करीबी लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ‘आर्या' सीजन 3 सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार पर एक शो नहीं है। यह एक भावनात्मक यात्रा है जो मुझे प्यार और गर्व से भर देती है।”आर्या (एस1, एस2 और एस3) के निर्माता राम माधवानी ने कहा, “पिछले दो सीज़न में दर्शकों से हमें जो अपार प्यार मिला है, उसके बाद, हम आपके लिए आर्या का एक नया युग प्रस्तुत करते हैं। वह कोई कसर नहीं छोड़ती। सीज़न 3 आर्या रोमांचक यात्रा से दर्शकों को रोमांचित करेगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों और प्रशंसकों को यह सीज़न भी उतना ही प्यार मिलेगा, जितनी एक और दो को मिला है।' यह वेब सीरीज तीन नवंबर को डिज्नीप्लसहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^