स्वामी विवेकानन्द ने विश्व को करायी सनातन धर्म से पहचान: योगी
06-Jun-2022 10:40 PM 2114
मथुरा 06 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत के सनातन धर्म की पहचान पूरी दुनिया को करायी । रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृन्दावन में सोमवार शाम कैथ लैब का उदघाटन करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने मानवता, शिक्षा आदि के क्षेत्र में जो कार्य किया, वह अभिनन्दनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म का मतलब केवल पूजा ही नही है। एक सन्यासी अपने आपको समाज के प्रति समर्पित करता है तो वह अपने धर्म का पालन करता है। वह हर समय यह सोंचता है कि किस प्रकार प्राणीमात्र का कल्याण कर सकूं और जब वह ऐसा सोंचता है तो धर्म का पालन करता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से विश्व में भारत की पहचान बनाई। जब समर्पण के साथ सुविधा बढ़ती है तो बहुत अधिक प्रभावी होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि यहां पर सुपरस्पेशिलिटी सुविधाएं बेहतर है। ब्रजवासियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। योगी ने रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृन्दावन को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का सुझाव दिया ।उन्होंने बताया कि दस करोड़ लोग आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं यदि यह अस्पताल उस योजना से जुड़ जाय तो लोगों को सस्ती और विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने इस अस्पताल को मुख्यमंत्री सहायता कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया।उन्होंने अस्पताल के व्यवस्थापकों से इसके साथ ही पैरा मेडिकल कोर्सेज, बीएससी नर्सिंग आदि के खोलने का सुझाव दिया और कहा कि इससे सेवा के साथ रोजगार भी दिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व में करोना महामारी का जिक्र किया और कहा कि इस बीमारी ने सही सेवा करने वालों एवं सेवा का प्रचार करने वालों के अन्तर को स्पष्ट कर दिया । भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व को दिखा दिया कि इस बीमारी से किस प्रकार निपटा जा सकता है। उन्होंने वास्तव में जीवन और जीविका के समन्वय का आदर्श विश्व के सामने पेश किया। श्री योगी आज शाम वृन्दावन आने के बाद सीधे पहले बांकेबिहारी मन्दिर वृन्दावन पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेश और राष्ट्र के कल्याण के लिए पूजन अर्चन किया। पूजन की रश्म निभाते हुए शयनभोग सेवायत आचार्य शशांक गोस्वामी ने उन्हें न केवल बांकेबिहारी महराज का प्रसादी अंगवस्त्रम भेंट किया बल्कि वैदिक मंत्रों के मध्य ठाकुर की पूजा भी कराई। मुख्यमंत्री ने इसके बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के पुत्र के विवाह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद भी दिया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^