स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण जनजातियों का पलायन एक बड़ी समस्याः चौहान
15-Mar-2022 10:20 PM 1428
नयी दिल्ली, 15 मार्च (AGENCY) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कमी के कारण जनजाति समुदाय के लोग पलायन करते हैं। श्री चौहान ने मंगलवार को यहां लोधी रोड में आयोग द्वारा इण्डिया हैबिटैट सेंटर 'अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातियों के स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य प्रणाली का मूल्यांकन" विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब जनजाति समाज के विकास की बात करते हैं तो कई पहलू निकलकर सामने आते हैं। लोग जनजाति समाज के पलायन के बारे में नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज का व्यक्ति कभी पूरी तरह से पलायन नहीं करता। वह लौटकर अपने गांव जरूर आता है। श्री चौहान ने इस संबंध में टाटा स्कूल ऑफ सोशल साइंस के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि इस सर्वे से पता चला है कि जनजाति समाज के लोगों के पलायन का एक बहुत बड़ा कारण स्वास्थ्य सेवाएं हैं। दरअसल, जब जनजाति समाज का व्यक्ति बीमार होता है तो फिर इलाज के लिए वह कर्ज लेता है। उस कर्ज को चुकाने के लिए फिर वह मजदूरी करने के लिए बाहर जाता है। जिसे हम मजबूरी की मजदूरी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जनजातीय क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले बहुत से लोग आए हैं। हमें उन्हें ध्यान से सुनने की जरूरत है। हम पहले जनजातीय समाज के लोगों के स्वास्थ्य और उन क्षेत्रों में मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़े एकत्रित करें और फिर पर चर्चा करें तो बेहतर होगा। आयोग की सचिव अलका तिवारी ने जनजाति स्वास्थ्य के क्षेत्र में डाटा की अनुपलब्धता, भौगोलिक क्षेत्र के कारण सेवाओं की कमी, बीमारियों के संबंध में जागरूकता का अभाव, मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय क्षमता विकास आयोग के सदस्य आर बाला सुब्रमण्यम ने जनजातीय क्षेत्रों का परिदृश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि जनजातियों को जनजातियों के माध्यम से ही समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनजातीय विकास एक सही शब्द नहीं है क्योंकि वह ज्ञान के भंडार हैं और हमें उनसे नम्रता से सीखने की और उनके मूल्यों को स्वीकार करने की आवश्यकता है। हमें जनजातियों के साथ ही समाधान को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक ने जनजातीय समाज के सहन करने की क्षमता और उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का सुझाव देने की अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^