स्व़ बैनर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था-शिवराज
19-Aug-2023 05:56 PM 6476
जबलपुर, 19 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि स्व़ सुभाषचंद बैनर्जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। श्री चौहान आज यहाँ स्व़ सुभाषचंद्र बैनर्जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर मानस भवन प्रेक्षागृह में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित में कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, जीता तो वास्तव में वह है जो देश के लिए, समाज के लिए व औरों के लिए जीता है ऐसे ही स्व़ बैनर्जी का व्यक्तित्व था। उन्होंने अपना पूरा जीवन बचपन से ही मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। वे संघ के संस्कारों से युक्त होकर प्रचारक रहे, 10 वर्षों तक प्रचारक के नाते कार्य किया। जनसंघ के संस्थापकों में से थे जिन्होंने जबलपुर सहित पूरे महाकौशल में जनसंघ के जड़े जमाने का कार्य किया। वह महिला सशक्तिकरण के पक्षधर थे। पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी विचार जब प्रस्तावित होता है तो उन विचारों को समाज में स्थापित करने में व्यक्तियों का बड़ा योगदान होता है और विचारों की प्रतिस्थापना हेतु व्यक्ति के त्याग, तपस्या और बलिदान की आवश्यकता होती है। ऐसे ही हमारे मूल विचार अंत्योदय और एकात्म मानव के विचार को महाकौशल क्षेत्र में स्थापित करने में स्व़ सुभाष बैनर्जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर बेनर्जी परिवार के दीपांकर बैनर्जी सहित उनके परिजन, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, राजेन्द्र शुक्ल, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्रीमती नंदनी मरावी, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, श्रीमती प्रतिभा सिंह उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^