स्वरा भास्कर की फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग शुरू
12-Jan-2023 07:50 PM 5646
मुंबई ,12 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म मिसेस फलानी के शूटिंग शुरू हो गयी है।नौ अलग-अलग कहानियों को लेकर बन रही फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गयी है। इस फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर हैं। इस फिल्म में उनके साथ फिल्म में लीड रोल में स्वरा भास्कर हैं।थ्री एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म मिसेस फलानी को लेकर निर्देशक मनीष किशोर ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ संदेशप्रद भी होने वाली है। फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी है। इसके माध्यम से संदेश देने के भी कोशिश की गई है। हमने इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में स्वरा भास्कर को कास्ट किया है। स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वह हमारी इस फिल्म की कहानी में फिट बैठती हैं। जब आप फिल्म रिलीज होने के बाद उनके किरदार को देखेंगे, तब आपको भी समझ में आ जाएगा कि हमने आखिरकार स्वरा भास्कर को अपनी इस फिल्म में क्यों कास्ट किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की सभी 9 कहानियों में स्वरा की दमदार उपस्थिति देखने को मिलने वाली है। स्वरा भास्कर इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं।स्वरा भास्कर ने कहा कि अमूमन फिल्मों में आप लोगों ने डबल रोल देखा होगा। लेकिन मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, जो खुद मेरे लिए अविश्वसनीय है। लेकिन मैं इसे एक चैलेंज के रूप रूप में ले रही हूं। उम्मीद है कि मेरा किरदार आप सभी को पसंद भी आएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^