स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित -निर्वाचन आयोग
24-Aug-2023 09:21 PM 9210
रायपुर 24 अगस्त(संवाददाता)निर्वाचन आयोग ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की यहां समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय एवं अरूण गोयल ने आज यहां एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की तथा एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदाता प्रलोभन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा धनबल का दुरुपयोग नही हो, यह पूरी तरह से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस, आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डी आर आई, परिवहन विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सी जी एस टी, एस जी एस टी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रेलवे, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथारिटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से आयोग को अवगत कराया।साथ ही नोडल अधिकारी पुलिस ओ पी पाल ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^