मुंबई, 15 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीजकिया गया है।फाइटर के मोशन पोस्टर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का लुक भी जारी किया कर दिया गया है।फाइटर के मोशन पोस्टर को ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में 15 अगस्त की बधाई देते हुए कहा, वंदे मातरम। आप सभी से 75वां गणतंत्र दिवस की शाम को मिलता हूं।फाइटर के मोशन पोस्टर की शुरुआत में सबसे पहले ऋतिक रोशन नजर आते हैं। वह स्क्वाड्रन लीडर की यूनिफॉर्म पहने फाइटर प्लेन के पीछ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके बाद पोस्टर में दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है और वह भी यूनिफॉर्म में दिख रही हैं। अंत में अनिल कपूर हाथ में हेलमेट लिए फाइटर पायलेट के लुक एंट्री करते हैं।फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फाइटर को 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।...////...