स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग प्रतिबद्व-गुप्ता
15-Jun-2023 11:12 PM 3533
जयपुर, 15 जून (संवाददाता) राजस्थान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि निर्वाचन विभाग ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। श्री गुप्ता गुरुवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव कीे तैयारियों के संबंध में कलक्टर्स-एसपी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कॅान्फ्रेन्स में भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण पर अपने विचार रखें। उन्होंने कानून व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं, मतदान प्रतिशत सहित प्रमुख बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश और सुझाव दिए। श्री शर्मा ने निर्वाचन विभाग, राजस्थान की तैयारियों की प्रशंसा भी की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^