ताजिया दफनाने जा रहे तीन युवको की करंट की लगने से मौत, एक गंभीर घायल
30-Jul-2023 10:29 PM 1374
भरतपुर 30 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के धौलपुर में रविवार को मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे तीन युवको की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस के दो कांस्टेबल तथा बिजली विभाग ने दो जूनियर इंजीनियर और एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। मृतकों की पहचान इस्लामपुरा और शैतानपुरा निवासी मुबीन (25), अबरार (19), एवं रिहान (18) के रूप में की गयी है जबकि वसीम (18) की हालत नाजुक बताई गई है। गौरतलब है कि इस हादसे के बाद हॉस्पिटल के बाहर तनाव की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने अस्पताल के बाहर चौराहे पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने ताजियों को दफनाने के लिए जल्दबाजी की थी। इस जल्दबाजी में मोहल्ले के युवा ताजिए को लेकर चले गए और रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया। मरने वाले दो युवक दिहाड़ी मजदूर थे जबकि एक पढ़ाई करता था। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन भी प्रशासन की तरफ से दिया गया है। प्रदर्शन की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ कलक्टर और करीब आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय नेताओं और मुस्लिम समाज के लोगों की समझाइश के साथ पुलिसकर्मियों एवं विजली बिभाग के कर्मचारियों के सस्पेंड करने व मुआवजे की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियो ने जाम हटा लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^